साथिये आइए चलते है जब भी हमारे जीवन में कुछ करने की बात आती है । सफल होने की बात आती है ।सक्सेस होने की बात आती है। साथियों तो हम बड़े बड़े सपने देखना सुरु करते है । सक्सेस किसे कहते है कैसे हम सक्सेस हो सकते है । कुछ लोग हर व्यक्ति का सक्सेस अलग अलग डेफिनेशन होती है साथियों ।मैक्सिमम लोग को डेफिनेशन होती है की । यस मैं अपने जीवन में इतना कामयाब हो सकू की अपने परिवार फैमली के लिए । एक सुंदर सा घर का निर्माण कर सकू ।मैं इतना आगे बड़ सकू अपने सपने को साकार कर सकू।की देस विदेश की यात्रा अपने देश की घूम सकू साथियों । यसमैं अपने बच्चे को एक बेहतर से बेहतर एजुकेशन दिला सकू जिससे की हमारे बच्चे पड़ लिख कर के अपने जीवन में कामयाब हो सके । साथियों इतना सफल हो सकू यस मैं अपने लाइफ में ड्रीम कार अपने सही सपने को पूरा कर सकू । नेक्सट साथियों बैंक बैलेंस में इतना पैसा हो हमारे बैंक में कभी भी कोई बड़ी आवश्यकता या एमरजेसी आने पर हमें किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। हमें भीख ना मांगना पड़े। हमें किसी से उधार ना लेना पड़े। हमें किसी से कर्ज ना लेना पड़े ऐसे बड़े-बड़े सप...