Skip to main content

अगर आप भी डिप्रेशन का शिकार है तो ये कहानी आपके लिए ।by rj vijay । motivational story

 किसी ने बड़े कमाल की बात कही है 

अवसर और सूर्य उदय में एक ही समानता है।

देर करने वाले हमेशा इन्हें खो देते हैं।

नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay
 और एक छोटी कहानी।

यह कहानी है मनीष नाम के लड़के की जो मिडल क्लास फैमिली में पैदा हुआ।

जो ट्वेल्थ क्लास तक टॉप करता जा रहा था कमाल का बच्चा पढ़ने लिखने में सबसे आगे।

फैमिली को उस पर गर्व था।
फैमिली को लगता था कि बच्चा जब बड़ा हो जाएगा तो कुछ कमाल करेगा। हम लोगों की लाइफ बदल देगा।

हमारी फैमिली में हैप्पीनेस आ जाएगी सब कुछ बदल देगा सिर्फ और सिर्फ ये लड़का ।

लेकिन वह लड़का जब ट्वेल्थ पास करके कॉलेज में गया ।
तो उसकी लाइफ बदल गई। उसके आसपास ऐसे दोस्त आ गए जिन्होंने उसे बिगाड़ के रख दिया।

देर रात तक पार्टी चलने लगी घरवालों से झूठ बोल कर के पैसे मंगाने लगा।

घरवालों को समझ में आ रहा था उन्होंने 1 दिन इसको समझाने की कोशिश की।

लेकिन मनीष ने घरवालों को डांट दिया आप लोग मुझे ज्ञान मत दीजिए मुझे सब कुछ मालूम है

और आपके ज्ञान से बात नहीं बनेगी आप शांत रहिए मैं अपनी जिंदगी  जी लूंगा। 

घरवालों ने कुछ नहीं बोला।
1 साल के बाद में जब रिजल्ट आया  तब मनीष 1 सब्जेक्ट में फेल हो गया और जहां ये फेल होने वाली बात सामने आए
वही ये बात किसके इगो को हर्ट कर गई जो लड़का ट्वेल्थ तक टॉप करता आ रहा था।

 वह लड़का कॉलेज में जाते ही फेल कैसे हो सकता है।
और ये जो फेल होने वाली बात थी इसके मन में उसके दिमाग में इतना घर कर गई कि वह लड़का घर में बंद हो गया।
एक कमरे में रहने लग गया।

घरवालों से बात करना बंद कर दिया दोस्तों के फोन उठाना बंद कर दिया यहां तक कि बाहर आना जाना बंद कर दिया।
मनीष धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार हो रहा था।

ऐसा लग रहा था उसके लाइफ में यही पर ही ब्रेक लग जाएग सब कुछ खत्म हो जाएगा।

मनीष जिस स्कूल में पढ़ता था जहा से उन्होंने 12th पास आऊट की थी वाहा के प्रीसिपल को जब ये बात मालूम चली

तो उन्होंने मनीष को अपने से मिलने के लिए बुलाया डिनर पर  बुलाया ।

तो वह इनविटेशन मना नहीं कर सका । 
इसको मानना ही पड़ा कि न्योता आया था प्रिंसिपल के पास जाना था।

तो मनीष पहुंचा शाम को और इसने देखा प्रिंसिपल साहब गार्डन में  अंगूठी पर हाथ सेक रहे थे। सर्दी का माहौल था।
ये भी जा कर बैठ गया उन्होंने पूछा ।

क्या हाल-चाल है बेटा क्या चल रहा है
तो उसने कुछ नहीं बोला।

10:15 मिनट तक दोनों के बीच में बातचीत नहीं हुई।
तो प्रिंसिपल साहब ने सोचा की क्या अलग किया जाए ।

उसने अंगीठी में से एक धदकता कोयला जल रहा था उसको बाहर निकाला और धदकते हुए टुकड़े को मिट्टी में फेंक दिया।
जैसे ही मिलती में फेंका थोड़ी देर तो धदका उसके बाद बुझ गया।

तब मनीष ने बोला,सर आपने ये क्या किया एक कोयले का टुकड़ा जो अंदर जल रहा था धदक रहा था हमें गर्मी दे रहा था उसको बाहर मिट्टी में फेंक दिया बर्बाद कर दिया।

तो प्रिंसिपल ने कहा बर्बाद कहां कर दिया कौन से बड़ी बात हुई वापस इसको ठीक कर देते हैं।

उन्होंने उस कोयले को टुकड़े को उठाया मिट्टी में से और वापस अंगेटी में डाल दिया।

तो प्रिंसिपल ने पूछा बेटा कुछ समझ आया,
तो मनीष ने कहा नहीं।

तो प्रिंसिपल ने कहा , बेटा मैं तुम्हें यही समझाने यहां बुला रहा था ये कोयले का टुकड़ा है।

ये तुम हो तुम जब अंगेटी से बाहर आए गलत संगति में गए मिट्टी में गए । तो बूझ गए ।

लेकिन वापस आ करके जल सकते हो बस शर्त ये है कि तुम्हे वापस आना होगा अपनी लाइफस्टाइल बदलनी होगी।
दोस्त बदलने होगे।

बस इतनी सी बात तुम्हे समझने के लिए याहा बुलाना चाहता था । मनीष को सारी बात समझ में आ गया उसकी लाइफ बदल गई।
हम में से कई सारे लोग ऐसे है जो डिप्रेशन का शिकार हो रहे है ।

सिर्फ और सिर्फ एक घटना के वजह से हो सकता हे जिंदगी के किसी मोड़ पर आप फेल हो गए हो 
और आपको लग रहा है ।

सब कुछ बर्बाद हो गया है इसे आगे कुछ नई हो सकता ।

एक कोर्ट मैंने पड़ा था । मुझे बड़ा पसंद है 
Life gose on जिन्दगी चलती चलती रहती है 
So just keep going  

Life gose on. so just keep going चलते रहिए ।सब कुछ अच्छा होगा ।
ये विश्वास राखिए 
Rj vijay फिर आपसे एक बात कहेगा ।

फेल होना बहुत बड़ी बात है तो ऐसा मत सोचिए 
फेल होने के बाद बाउंस बैक करना सबसे कमाल और सबसे जरूरी बात है ।

ऐसे कई सारे एग्जांपल (example) हमारे सामने है जो फेल  हुए  लेकिन उन्होंने वापसी की 

तो कमबैक करने के लिए तैयार रहिए ।
डिप्रेशन को टाटा बाय बाय  कीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

हार भी सुंदर है अगर कोई अपना साथ खड़ा हो । Rjvijay। Motivational story

  किसी ने कमाल की बात कही है। जीत फीकी लगती है जब कोई बधाई देने वाला ना हो । और वो हार ही सुंदर लगती है जब कोई अपना साथ खड़ा हो।। हाय गाइस मेरा नाम है Rjvijay  और आपके लिए एक छोटी सी कहानी। ये कहानी है एक राज्य के राजा की और उसके  बुद्धिमान मंत्री की जिस मंत्री को सौदे करने का काम दे रखा था। एक तरीके से वित्त मंत्री था। सारे जो सऊदी थे बिजनेस थे वही मैनेज (manage) करता था। लेकिन किसी ने आकर के राजा के कान भर दिये। कि आपका मंत्री जो है ईमानदारी के चक्कर में आप नुकसान करवा रहा है। आपको आपको सिर्फ और सिर्फ  घाटा झेलना पड़ रहा है । तो आप एक घाटा झेल क्यों रहे है । आप इस मंत्री को बदल क्यों नहीं देते हैं।  राजा ने उस दिन उस बात को नजरअंदाज कर दिया।  लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे लगने लगा कि बात तो सही है । इस ईमानदार मंत्री के चक्कर में मेरा नुकसान हो रहा है। मुझे इस मंत्री को वाक्ये में  बदलने की जरूरत है। एक दिन उसने तुरंत फैसला फैसला लिया और तुरंत उस मंत्री को मंत्री पद से हटा दिया। अब किसे मंत्री बनाया जाए कौन जो है सारे बिजनेसेस देखेगा कौन जो है सौदे देखे...

जब रास्ते दिखाई ना दे तो ये कहानी पढ़ लेना । Motivational story। By- rjvijay

किसी ने कमाल की बात कही है  की अपने जीवन को ऊपरवाले को सौप दे  क्योंकि आप जीवन भर में कर सकते  है । उतना तो वो एक पल में कर सकता है ।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है rj vijay आपके लिए एक छोटी सी कहानी यह कहानी महाभारत की युद्ध की युद्ध के प्रारंभ होने से पहले युद्धभूमि को तैयार किया जा रहा था कुरुक्षेत्र की भूमि को समतल बनाया जा रहा था। पेड़ों को हटाया जा रहा था उसी युद्ध भूमि का मुआयना करने के लिए 1 दिन पहले निरीक्षण करने के लिए भगवान श्री कृष्ण और उनके मित्र धनुर्धर अर्जुन पहुंचे। वो मुआयना कर रहे थे देख रहे थे तैयारी किस तरीके से चल रही है। तभी एक चिड़िया उड़ती उड़ती आई और भगवान श्री कृष्ण के पास आकर के बोली भगवान मुझसे क्या गलती हो गई?  मेरी दुनिया आपने उजाड़ दी यहां युद्ध भूमि को तैयार किया जा रहा है पेड़ों को गिराया जा रहे हैं। एक हाथी में आकर के मेरा पेड़ गिरा दिया मेरा घोंसला उस पर था। घोंसला गिर करके जमीन पर आ गया मेरे नन्हे नन्हे बच्चे है । हमारी जान बचा लीजिए भगवान अब सब कुछ आप के हवाले हैं। भगवान श्री कृष्ण ने कहा की मैं इसमें क्या कर सकता हूं । मैं तुम्हारी ...

अगर आप भी जीवन में परेशान हैं तो यह कहानी आपके लिए। motivational story। By rjvijay।

किसी ने  बड़े कमाल की बात कही है।   84 लाख जीवो में सिर्फ मनुष्य ही पैसा कमाता है। और उस पर कमाल यह है कि बाकी कोई जीव कभी भूखे नहीं मरा।  और इंसान का मनुष्य का कभी जीवन में पेट नहीं भरा।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay आपके लिए एक नई कहानी एक बार एक गांव में व्यक्ति रहता था। बड़ी तपस्या करता था भगवान को प्रसन्न करने के प्रयास करता था ।   1 दिन वाक्य में भगवान प्रसन्न हो गए दर्शन दे दिए जब दर्शन मिले तो उसने कहा प्रभु मुझे आपसे बहुत कुछ मांगना है ।  भगवान ने कहा तो मांगते जाओ तुम्हें सब मिलेगा। लेकिन एक छोटी सी शर्त है। किसने कहा-क्या  भगवान ने कहा जो भी तुम मांगोगे वह तुम्हें भी मिलेगा और उसका डबल तुम्हारे गांव वालों को   डबल मिलेगा 2 गुना मिलेगा। इस व्यक्ति ने कहा ठीक है प्रभु। तो इसने पहली चीज मांगी इसने कहा पहले देख तो लें। मैं और मांग लूंगा पहले एक काम तो कर दो। भगवान ने कहा बताओ। इसने कहा प्रभु मेरे 10 मंजिल का घर बन जाए आलीशान सा मजा आ जाए। महल बन जाए। भगवान ने कहा तथास्तु। कमाल हो गया, इस व्यक्ति का 10 मंजिल का घर बनकर तैयार हो गया। ...