Skip to main content

Friends cart के बारे में लोगों को इस तरीके से समझाएं

 साथिये आइए चलते है 

जब भी हमारे जीवन में कुछ करने की बात आती है । सफल होने की बात आती है ।सक्सेस होने की बात आती है। साथियों तो हम बड़े बड़े सपने देखना सुरु करते है ।

सक्सेस किसे कहते है 

कैसे हम सक्सेस हो सकते है । कुछ लोग हर व्यक्ति का सक्सेस अलग अलग डेफिनेशन होती है साथियों ।मैक्सिमम लोग को डेफिनेशन होती है की ।
यस मैं अपने जीवन  में इतना कामयाब हो सकू की अपने परिवार फैमली के लिए ।
एक सुंदर सा घर का निर्माण कर सकू ।मैं इतना आगे बड़ सकू अपने सपने को साकार कर सकू।की देस विदेश की यात्रा अपने देश की घूम सकू साथियों ।
यसमैं अपने बच्चे को एक बेहतर से बेहतर एजुकेशन दिला सकू जिससे की हमारे बच्चे पड़ लिख कर के अपने जीवन में कामयाब हो सके ।
साथियों इतना सफल हो सकू यस मैं अपने लाइफ में ड्रीम कार अपने सही सपने  को पूरा कर सकू ।
नेक्सट साथियों बैंक बैलेंस में इतना पैसा हो हमारे बैंक में कभी भी कोई बड़ी आवश्यकता या एमरजेसी आने पर हमें किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। हमें भीख ना मांगना पड़े। हमें किसी से उधार ना लेना पड़े। हमें किसी से कर्ज ना लेना पड़े ऐसे बड़े-बड़े सपने देखना शुरू कर देते हैं साथियों
नेक्स्ट है साथियों हेल्प  के साथ मतलब कि हम आने वाले समय अगर हमारे साथ कोई जरूरतमंद व्यक्ति तो हम उसकी हेल्प कर पाए ऐसे बड़े-बड़े सपने देखना शुरू करते हैं।
ये कब देखना शुरू करते हैं जैसे 12000 13000 10000 8000 20000 30,000 35000 मैं आपसे पूछना चाहता हूं साथियों क्या इतना बड़े-बड़े सपने बड़ा घर बड़ा गाड़ी अर्थात बैंक बैलेंस धन-संपत्ति। क्या छोटी सी नौकरी से संभव है। क्या 12000 15000-20000 की नौकरी से यह बड़े-बड़े सपने संभव है ,नहीं संभव ही नहीं है तो यहां पर उस व्यक्ति के पास उस शख्स के पास दो रास्ते होते हैं।
 कुछ लोग मैं 90 % कहूंगा। 90 % लोग ऐसे होते हैं जो सपनों को छोटा कर लेते है । क्योंकि इनकम को तो बड़ा कर नहीं सकते। फॉर्म पर फॉर्म भरते हैं सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी का ट्राई करते करते जब बड़ी नौकरी नहीं होती तो अपने सपने को छोटा शुरू कर देते हैं।

और कैसे समझौता करते हैं थोड़ा सा देखते हैं
 फोर एग्जांपल क्या करेंगे बड़ी गाड़ी बाइक से काम चल जाता है कार आएगी तो खड़ी करने की जगह नहीं है पेट्रोल बहुत ज्यादा खाएगी। क्या करेंगे बड़ा बंगला पिताजी ने बनवा दिया आवास दे देगी गवर्नमेंट। क्या करेंगे बहुत सारा धन। क्या करेंगे बच्चों को बड़े स्कूल गवर्नमेंट स्कूल बहुत है पढ़ लेंगे साथियों ऐसे समझौता करते हैं क्यों क्योंकि इनकम को तो बड़ा नहीं सकते लेकिन मात्र 5 %, 10% ऐसे लोग होते हैं। जो ठान लेते हैं मुझे सभी सपनों को अचीव करना है। इसलिए वह इनकम के सर्कल को। बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। अगर आप भी उस 10% में से हैं यदि आप एक मीटिंग तक आ चुके हैं।
तो मैं जानता हूं आप उस 10%में से है और आप अपने जीवन में कामयाब होना चाहते है ।
तो आपका भी दोस्तो  बधाई हो  तो आपका भी इनकम का सर्कल बहुत बड़ा हो सकता है । विशाल हो सकता है। लेकिन आपको तैयार होना पड़ेगा तैयार है साथियों तो यस

Every family डेड मनी 
हर व्यक्ति की जरूरत पैसा है।   यस या नो
आइए चलते हैं साथियों हर व्यक्ति की जरूरत पैसा है साथ यह मान लेते हैं। लेकिन हर व्यक्ति के डेफिनेशन अलग-अलग हैं।
Time is money अक्सर आपने सुना होगा साथियों time is money अगर आप जिस भी धंधे में हैं कितना समय देते हैं आपका उतना ही बिजनेस यस आप जिस बिजनेस या धंधा मैं समय देते हैं आपको उतना ही इनकम आता है साथियों तो यस देखते  है साथियों टाइम इस मनी  अक्सर आपने सुना मैं आपसे पूछना चाहता हूं पैसा ज्यादा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा साथियों बहुत सारे लोग तो पैसा कमाने के लिए बहुत सारी टेक्निक लगाते हैं बहुत सारे तैकनिक लगाते है। कुछ लोग ऐसे तैकनीक लगाने में मैं थोड़ा सा example देता हूं जैसे मान लीजिए ओ 8 घंटे जॉब कर रहे हैं और 10,000 सैलरी है । तो कहते हैं ऐसा करो ना कि हम 12 घंटे काम कर लेते हैं 12 घंटा करने से क्या हो जाएगा सैलरी ज्यादा कितना हो जाएगा 12 की जगह 15000 कमाने लगे मैं कह रहा हूं 15,000 आप कमा रहे हैं तो कुछ लोग कहते हैं 16 घंटे काम करते हैं इनकम बढ़ जाएगी 20000 हो जाएगी।
क्या साथियों 200000 महीना क्योंकि सभी के पास सीमित समय है सीमित समय में सीमित इनकॉम है  
इसीलिए पैसा कमाने के चार सिद्धांत बताए गए हैंं 

सबसे पहले 
एंप्लॉयमेंट -नौकरी करके कुछ नहीं हो सकता  आप जितने घंटे काम करते हैं उतने ही के पैसे मिलते हैं कुछ लोगों को नौकरी नहीं मिलती जॉब नहीं मिलती
तो वे 
सेल्फ एंप्लोई–95% लोग ही ये क्या करते हैं कि E और S कैटेगरी में रहते हैं या तो नौकरी या तो नौकरी नहीं मिलती है तो सेल्फ एंप्लोई सेल्फ एंप्लोई का मतलब अपना छोटा मोटा बिजनेस जैसे कुछ लोग किराने का दुकान ओपन कर सकते हैं मेडिकल है ग्रॉसरी का या आप कह सकते हैं फास्ट फूड का या ठेला  है सब्जी है या कुछ भी कर सकते हैं मतलब जितने घंटे काम करते हैं उतना ही पैसा साथियों E और S की कैटेगरी में कंडीशन क्या होती है। यह लोग जीवन भर काम करते हैं। इसलिए इनको इंडिविजुअल इनकम डालना पड़ता है। अकेले ही निरंतर काम करना पड़ता है एक अकेले जो person (व्यक्ती )  को डेली जॉब पर जाना पड़ता है। एक दुकानदार को दिल्ली दुकान पर जाना पड़ता है। इंडिविजुअल अकेले ही काम करना पड़ता है। इसीलिए एक लिमिटेड इनकम आती है। जितना करते हैं उतना ही मिलता है। नेक्स एक्टिव इनकम काम करते हैं। जब करेंगे तभी मिलता है। लेकिन यहीं पर आप दूसरी और देखेंगे 
B और I मे बात करें साथियों तो कितने पर्सेंट लोग हैं मात्र और मात्र 5% लोग ऐसे हैं। 5 % लोग ऐसे हैं।
जिनके पास दुनिया का 95% पैसा क्यों क्योंकि हर व्यक्ति बिजनेसमैन और इन्वेस्टर नहीं बन पाता है। बड़ा बिजनेस करने के लिए करोड़ों रुपए चाहिए। बड़ा टैलेंट चाहिए। बड़ा रिस्क भी है। तो हर व्यक्ति बड़ा बिजनेस नहीं कर पाता। और करोड़ों रुपए या अरबों रुपए तो आज हम मीटिंग पर नहीं बैठे होते इसीलिए 5% के कैटेगरी में नहीं आ पाते लेकिन आपको एक ऐसा अवसर एक ऐसा मौका मिल जाए साथियों जहां से आप भी इस कैटेगरी में आप आए  तो कैसा रहेगा साथियों कैसा रहेगा अच्छा रहेगा लेकिन इनके पास कंडीशन क्यों है क्यों ये अमीर बनते है क्यों ये कामयाब होते हैं।
क्योंकि ये नेटवर्क के साथ काम करते हैं कोई भी बड़ा बिजनेसमैन उनके नीचे लाखों लोग काम कर रहे होते हैं चाहे आप टाटा बिरला अंबानी अढानी किसी को भी ले लो । उनके नीचे लाखों लोग काम कर रहे हैं इसलिए टाइम है इनके पास मतलब बहुत सारा टाइम है अगर यह 1 महीने के छुट्टी के लिए भी चले जाते हैं फिर भी इनका काम चलता रहता है पैसा बढ़ता रहता है और यही कारण है वो बहुत अनलिमिटेड इनकम आती रहती है । और लगातार लगातार पैसिव इनकम आती रहती हैं। क्या आप भी चाहते हैं । आपके पास करोड़ो नहीं है कोई बात नहीं। आप बड़े बिजनेसमैन इन्वेस्टर नहीं है कोई बात नहीं । लेकिन यह सारी चीजें आपके पास भी हो हो जाए और ऐसा अवसर आपको मिल जाए तो आप क्या करना पसंद करेंगे। 
तो साथियों आपको बने रहना होगा। अगले 40 मिनट वह लाइफ चेंजिंग अपॉर्चुनिटी के माध्यम से मिलने वाली है । 
आइए चलते हैं  एक इंपॉर्टेंट स्लाइड के माध्यम से देखते हैं साथियों
Average monthly expense of a middle class family
(मतलब एक नॉर्मल फैमिली सरवाइव करने के लिए कितने पैसे की जरूरत है
और एक उच्च फैमिली बनने के लिए कितने पैसे की जरूरत है)

  तो सबसे पहले हम एक demo देखते हैं
इंडिया का एक सर्वे हैं 1945 से रिसर्च किया गया 1945 में एक परिवार को चलाने के लिए मात्र ₹10 की जरूरत पड़ती थी। कितना मात्र और मात्र ₹10 जरूरत पड़ती थी।
महंगाई बढ़ा समय बड़ा समय बढ़ता गया बढ़ता गया बदलता गया तकनीकी बढ़ती गई या साथियों बहुत सारे अविष्कार होते गए।
और 1965 आते आते हैं साथियों ₹100 जरूरत पड़ने लगा।
 साथियों 1985 आते-आते₹1000 जरूरत पड़ने लगी।
2005 आते आते 10,000 रुपए महीने जरूरत पड़ने लगी।
बहुत सारे साथ ही मीटिंग पर बैठे होंगे जो 2010 में काम किया हो सकता है 5000 10000 महीना कमा भी रहे हो लेकिन मैं उन सभी साथियों से कहना चाहूंगा क्या ₹10000 कमाने वाला अल्ट्रा अमीर था क्या वह अमीर था। नो सिर्फ दाल रोटी चल रही थी  सिर्फ दाल रोटी चल रही थी। साथियों लेकिन अब 2023 का आगाज हो चुका है आज 1 मार्च 2023 आ चुका है। मात्र 1 से 2 साल बाद 2025 आने वाला है। ध्यान देने की बात है साथियों मात्र 1 से 2 साल बाद 2025 आने वाला है और जहां पर हमें अपने परिवार को चलाने के लिए₹100000 महीने का जरूरत पड़ने वाला है। क्या आज हम ऐसा कोई कार्य कर रहे हैं आज कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जो आने वाला 3 से 6 महीने में यस आपको एक बड़ी इनकम या लाख रुपए महीने₹200000 महीने इनकम आ सके।
क्या आज आप कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं। नो तो साथियों आपको घबराने की कोई बात नहीं है यह लाइफ चेंजिंग अपॉर्चुनिटी  इसको सिस्टम से देखा समझा स्टार्टअप किया तो 3 से 6 महीने में आपको बड़ी इनकम आ सकती है लाखों का बिजनेस मिल सकता है जहां से आप 306 महीने में अपने सभी अधूरे सपनों पूरा साकार कर सकते हैं । कैसे यस या तो यस

Find a platform where

ऐसे सारी चीजें मिलती है जहां पर बहुत पर्सनैलिटी मिलती है जहां से हम इस बिजनेस को इस इनकम को ग्रो कर सकते हैं ।
सबसे पहले डेफिनेशन  है साथियों
Work from home
यह ऐसा वर्क है जहां से आप वर्क फ्रॉम होम घर से काम कर सकते हैं।  
Do smart work
स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं
Go and digital word  डिजिटल तरीके से काम कर सकते हैं डिजिटल तरीके से पूरे वर्ल्ड में ले सकते हैं।
Start helping other इस काम को  करते-करते आप दूसरों की हमको भी कर सकते हैं 
Build your network क्या आज हम ऐसा कोई कार्यक्रम है जिसमें हमारा आने वाला समय में बड़ा नेटवर्क बन सके तो नहीं पर यह बिजनेस आपको ऐसा मौका देता है कि आप इस काम को करते करते आप बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं
From the best trainer क्या आप ऐसा कोई काम कर रहे हैं जहां से आप बेस्ट ट्रेनर इस बिजनेस से एक बेहतर तरीके के  ट्रेनर बन सकते हैं 
helping+ earning platform
ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर आपको एक ऐसा अवसर मिलता है जहां पर जहां पर आप दूसरों को प्लेटफार्म प्रोवाइड करके दिशा दे सकते हैं उनको आगे बढ़ने का एक अवसर दे  सकते हैं ।





Comments

Popular posts from this blog

हार भी सुंदर है अगर कोई अपना साथ खड़ा हो । Rjvijay। Motivational story

  किसी ने कमाल की बात कही है। जीत फीकी लगती है जब कोई बधाई देने वाला ना हो । और वो हार ही सुंदर लगती है जब कोई अपना साथ खड़ा हो।। हाय गाइस मेरा नाम है Rjvijay  और आपके लिए एक छोटी सी कहानी। ये कहानी है एक राज्य के राजा की और उसके  बुद्धिमान मंत्री की जिस मंत्री को सौदे करने का काम दे रखा था। एक तरीके से वित्त मंत्री था। सारे जो सऊदी थे बिजनेस थे वही मैनेज (manage) करता था। लेकिन किसी ने आकर के राजा के कान भर दिये। कि आपका मंत्री जो है ईमानदारी के चक्कर में आप नुकसान करवा रहा है। आपको आपको सिर्फ और सिर्फ  घाटा झेलना पड़ रहा है । तो आप एक घाटा झेल क्यों रहे है । आप इस मंत्री को बदल क्यों नहीं देते हैं।  राजा ने उस दिन उस बात को नजरअंदाज कर दिया।  लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे लगने लगा कि बात तो सही है । इस ईमानदार मंत्री के चक्कर में मेरा नुकसान हो रहा है। मुझे इस मंत्री को वाक्ये में  बदलने की जरूरत है। एक दिन उसने तुरंत फैसला फैसला लिया और तुरंत उस मंत्री को मंत्री पद से हटा दिया। अब किसे मंत्री बनाया जाए कौन जो है सारे बिजनेसेस देखेगा कौन जो है सौदे देखे...

जब रास्ते दिखाई ना दे तो ये कहानी पढ़ लेना । Motivational story। By- rjvijay

किसी ने कमाल की बात कही है  की अपने जीवन को ऊपरवाले को सौप दे  क्योंकि आप जीवन भर में कर सकते  है । उतना तो वो एक पल में कर सकता है ।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है rj vijay आपके लिए एक छोटी सी कहानी यह कहानी महाभारत की युद्ध की युद्ध के प्रारंभ होने से पहले युद्धभूमि को तैयार किया जा रहा था कुरुक्षेत्र की भूमि को समतल बनाया जा रहा था। पेड़ों को हटाया जा रहा था उसी युद्ध भूमि का मुआयना करने के लिए 1 दिन पहले निरीक्षण करने के लिए भगवान श्री कृष्ण और उनके मित्र धनुर्धर अर्जुन पहुंचे। वो मुआयना कर रहे थे देख रहे थे तैयारी किस तरीके से चल रही है। तभी एक चिड़िया उड़ती उड़ती आई और भगवान श्री कृष्ण के पास आकर के बोली भगवान मुझसे क्या गलती हो गई?  मेरी दुनिया आपने उजाड़ दी यहां युद्ध भूमि को तैयार किया जा रहा है पेड़ों को गिराया जा रहे हैं। एक हाथी में आकर के मेरा पेड़ गिरा दिया मेरा घोंसला उस पर था। घोंसला गिर करके जमीन पर आ गया मेरे नन्हे नन्हे बच्चे है । हमारी जान बचा लीजिए भगवान अब सब कुछ आप के हवाले हैं। भगवान श्री कृष्ण ने कहा की मैं इसमें क्या कर सकता हूं । मैं तुम्हारी ...

अगर आप भी जीवन में परेशान हैं तो यह कहानी आपके लिए। motivational story। By rjvijay।

किसी ने  बड़े कमाल की बात कही है।   84 लाख जीवो में सिर्फ मनुष्य ही पैसा कमाता है। और उस पर कमाल यह है कि बाकी कोई जीव कभी भूखे नहीं मरा।  और इंसान का मनुष्य का कभी जीवन में पेट नहीं भरा।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay आपके लिए एक नई कहानी एक बार एक गांव में व्यक्ति रहता था। बड़ी तपस्या करता था भगवान को प्रसन्न करने के प्रयास करता था ।   1 दिन वाक्य में भगवान प्रसन्न हो गए दर्शन दे दिए जब दर्शन मिले तो उसने कहा प्रभु मुझे आपसे बहुत कुछ मांगना है ।  भगवान ने कहा तो मांगते जाओ तुम्हें सब मिलेगा। लेकिन एक छोटी सी शर्त है। किसने कहा-क्या  भगवान ने कहा जो भी तुम मांगोगे वह तुम्हें भी मिलेगा और उसका डबल तुम्हारे गांव वालों को   डबल मिलेगा 2 गुना मिलेगा। इस व्यक्ति ने कहा ठीक है प्रभु। तो इसने पहली चीज मांगी इसने कहा पहले देख तो लें। मैं और मांग लूंगा पहले एक काम तो कर दो। भगवान ने कहा बताओ। इसने कहा प्रभु मेरे 10 मंजिल का घर बन जाए आलीशान सा मजा आ जाए। महल बन जाए। भगवान ने कहा तथास्तु। कमाल हो गया, इस व्यक्ति का 10 मंजिल का घर बनकर तैयार हो गया। ...