कितने बड़े कमाल की बात कही है । कि दुनिया में घूमने के लिए बहुत सारे सुंदर स्थान हैं। लेकिन सबसे सुंदर स्थान आंखें बंद करके अपने भीतर देखना। नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay एक बहुत ही छोटी सी कहानी हैै एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन की जिसने बहुत सारा पैसा कमा लिया था लेकिन अब उसे समझ नहीं आ रहा था कि असली शांति मिलेगी कहां जब जीवन में आप सब कुछ अचीव कर लेते हैं तो अंदर से एक खालीपन लगने लगता है। तब आपको समझ में आता है बहुत कुछ है जो मुझसे छूट गया उस अमीर आदमी को बेचैनी रहती थी उसको किसी ने बताया एक महाराज है शहर के बाहर एक आश्रम है धूप बहुत सारे सिद्धियां जानते हैं तुम्हारी समस्या का समाधान बताएंगे। वह अमीर आदमी है पहुंच गया आश्रम में। कुछ दिन तक तो गुरु महाराज के दर्शन भी नहीं मिले। तो किसी ने बताया कि आपको थोड़ा तपस्या करना होगा थोड़ा आपको आश्रम का नियम है उनको फॉलो करना होगा आप अपने हिसाब से उठते हैं सोते हैं जागते हैं। तो दो-तीन दिन और उसने आश्रम के नियम में खुद को डाला और फाइनली उसे दर्शन मैं सवाल पूछने का मौका मिला। तो उस आश्रम के गुरुजी थे उनसे उसने पूछा मुझे मन की शांति ...