Skip to main content

Posts

हर संकट में कहिए भगवान तेरा शुक्र है ।motivational story।by rj vijay ॥ Hindi kahani

  किसी ने बड़े कमाल की बात कही है   इंसान अगर ठोकर खाने के बाद भी अगर ना सुधरे तो उसकी मर्जी । वरना पत्थर ने तो अपना फर्ज  निभा ही दिया था।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं rj vijay  एक छोटी सी कहानी है एक पक्षी की जो रेगिस्तान में बहुत ही बुरे हाल में जी रहा था। उसके पंख जो थे वो भी गिर चुके थे। एक ऐसी जगह पर था जहां ना तो पीने के लिए पानी था। ना वो उड़कर कहीं जा सकता था। ना कुछ खा सकता था। ऐसा लग रहा था जैसे अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था। तभी उसने आसमान में से उड़ते हुए गरुड़ जी को देखा भगवान विष्णु जी की सवारी गरुड़ जी। आवाज लगाई प्रार्थना की मेरी पुकार सुनिए। गरुड़ जी आए उसने पूछा क्या हाल हो गया है तो उसने बताया कि भटकते भटकते आ गया था अब यहां पर परेशान हो रहा हूं। मैं यहां से उड़कर भी कहीं नहीं जा सकता मेरे पंख नहीं बचे हैं। आप कहां जा रहे हैं गरुड़ जी ने बोला मैं तो स्वर्ग जा रहा हूं। तो उस पक्षी ने कहा ये मत  पूछना मैं स्वर्ग कब आऊंगा। आप ये पूछ लीजिएगा मेरा ये हाल कब ठीक होगा । आप मेरे लिए कोई जवाब ले करके जरूर वापस आइएगा। मैं आपकी प्रतीक्षा करूंगा।  गरुड़ जी...
Recent posts

कर्म का फल कैसे मिलता है? ।। Motivation story।। By rjvijay

  किसी ने बड़े कमाल की बात कही है आंखे हमेशा बंद होने से पहले अगर   सच में खुल जाएं तों जीवान सुधार जाता है ।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं rj vijay  एक छोटी सी कहानी है। एक कामचोर आदमी की जो काम पर नई जाता था मेहनत से कतराता था । बहुत ही आलसी था । उसे लगता था घर बैठे बैठे सब कुछ हो जायेगा। उसकी पत्नी से उसका रोज झगड़ा होता था। उसकी पत्नी रोज उसको ताना मरती थी । सुनाती थी लेकिन उसपे कोई असर नहीं पड़ता था ।  एक दिन पति पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया पत्नी ने कहा अगर तुम काम पर नहीं गए। अगर तुमने कोई काम करना शुरू नहीं किया  तो , मैं मायके चली जाऊंगी तलाक ले लूंगी ।   तब उस आदमी को लगा अब मामला थोड़ा सीरियस हो गया है। उस दिन उसने बोला चलो जाता हूं अब काम पर लेकिन कोई प्रीवियस previous experience नहीं था ।  कभी कोई काम किया नहीं था । तो उसे कहीं भी कोई काम मिला नहीं जहा जा रहा था नौकरी मांगने के लिए तो लोग ना ना ना कह रहे थे । यह तक की उसको किसी ने मजदूरी का  काम नई दिया । उसे किसी ने पूछ  क्योंकि की समान उटा लोगे उसने कहा कभी उठाया नहीं है ।  ...

कहानी पढ़कर आपकी आंखें भर आएंगे by rjvijay। motivational story। hindi kahani

  किसी ने कमाल की बात कही है जो इंसान खुद के लिए जीता है उसका एक दिन मरण होता है।  लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है उनका हर दिन स्मरण होता है।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है Rjvijay एक छोटी सी खूबसूरत कहानी यह कहानी एक गरीब पिता और उसकी बेटी की एक गरीब पिता अपनी बिटिया के साथ में एक महंगे होटल में पहुंचा अपने सहर के फटे पुराने कपड़े उस व्यक्ति ने पहने हुए थे उसकी बेटी ने स्कूल की ड्रेस पहने हुए थी स्कूल से सीधा उसको लेकर के आया था। जब अंदर पहुंचे तो वेटर ने कहा की सर आप क्या खाना पसंद करेंगे आपका ऑर्डर बता दीजिए। तो उस व्यक्ति ने कहा आप मेरी बेटी के लिए एक प्लेट पाव भाजी लेकर के आ जाइयेगा,बस। वेटर ने कहा सर आप कुछ नहीं लेंगे आपके लिए कुछ लेकर के आऊं । तो उस गरीब पिता ने कहा , मेरे लिए कुछ नहीं आज मेरी बेटी के लिए पार्टी है। मैंने इससे वादा किया था कि अगर आप पूरे जिले में 10th क्लास में टॉप करेंगी तो मैं पार्टी दूंगा सबसे महंगे होटल में पाव भाजी खिलाऊंगा। तो आप बस बच्ची के लिए पाव भाजी ले आओ। ये बात जब वेटर ने सुनी तो दौड़ करके अपने होटल के मालिक के पास जाकर के कहने लगा , सर...

चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं काबिलियत से चमकते हैं। Rj vijay। Motivational story

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं  काबिलियत से चमकते हैं।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay आप मे से बड़े सारे लोगों ने रचीत सचिता जी का पोस्ट में शेयर किया बहुत ही खूबसूरत कहानी एक किस्सा शेयर किया अपनी जिंदगी का । वो कहते हैं दिल्ली बिजनेस के सिलसिले में आना जाना होता रहता है। और रात में जब वापस आता हूं। तो मेरा रूटीन फिक्स है। मैं मुरथल ढाबे पर रुकता हूं। भोजन करता हूं फिर वहां से निकलता हूं और ढाबे पर जाता हूं वहां मैन्यू फिक्स है हाफ प्लेट दाल मक्खन लगाकर रोटी साथ में खीर और हरा सलाद ये फिक्स है। जहां जाता हूं ढाबे पर वहां लड़का भी फिक्स है वहां पहले तो उसको बताना पड़ता था क्या-क्या लाना है मक्खन रोटी अब उसको बताना भी नहीं पड़ता वह समझ गया है। सर आएंगे सारा कुछ लेकर के आ जाता है कुछ दिन पहले मैं वाहां गया तो वो लड़का दिखाई नहीं दिया मेरी आंखें उसको ढूंढ रही थी। तभी दूसरा लड़का आया और आकर के कहने लगा आप भोला भैया को ढूंढ रहे हैं आज वो आए नहीं है। छुट्टी पर है तबीयत खराब है ना तो मुझे पहली बार पता चला जिस लड़के को मैं इतने दिनों से आर्डर दे रहा था उसका नाम ...

यह कहानी उनके लिए जिनका भरोसा टूट गया है। Motivational story। Rjvijay

 किसी ने बड़े कमाल की बात कही है  इस दुनिया में किसी को डर है की ऊपरवाला देख रहा है । और किसी को भरोसा है की ऊपरवाला देख रहा है ।। नमस्ते दोस्तो मेरा नाम है Rjvijay आपके लिए एक छोटी सी कहानी यह कहानी है एक अमीर इंसान की जिसके पास में बहुत सारा पैसा था । लेकिन वो ऊपरवाला को मानता था ।  जमीन से जुड़ा हुआ था । बार बार ऊपरवाला को धन्यवाद करता था ।इस जिंदगी के लिए हरपाल के लिए हर सांस के लिए । एक बार वो घूमने के लिए गया हुआ था समुंदर किनारे घूम फिर लिया उसे लगा थोड़े समुद्र में जाते है । बोट लेकर के घूम के आते है । उसने एक नाव किराए पर ली और नाव लेकर के निकल पड़ा । थोड़ा ही अंदर गया था ,की तूफान आ गया तूफान इतना तेज था की इसका नाव तहस नहस होने लगी , फटा फट से इसने लाइफजेकेट डाला और समुद्र में कूद गया । तैरता रहा तैरता रहा कुछ घंटों के बाद में , एक टापू पर पहुंचा । जब वाहा पहुचा तो सबसे पहले इसने काम किया को आसमान को देखा ऊपर वाले को धन्यवाद दिया और कहा की आपने मेरी जिंदगी बचा ली वरना उस तूफान में आज खत्म हो जाता । अब आपने मुझे बचाया है अब आप ही आगे का रास्ता दिखाएंगे मुझ...

ऊपर वाले पर भरोसे की सबसे सुंदर कहानी । By rjvijay । Motivational story

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है । इस दुनिया में हमारी प्रॉपर्टी के कई सारे उतराधिकारी हो सकते है । लेकिन हमारे कर्मों के उतराधिकारी सिर्फ और सिर्फ हम है।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है Rjvijay आपके लिए एक छोटी सी कहानी एक ऐसे बाबाजी की जो अपने आश्रम से निकले थे शहर में भिक्षा मांगने के लिए। कि चलो आज का गुजारा तो हो जाएगा ।जब वो आश्रम से रवाना हुए। तो उम्स का माहौल था । तब तक वो सहर तक पहुंचते हल्की हल्की बरसात होने लगी धीरे धीरे वह तेज होने लगी । उस तेज बारिश से भी बाबा जी को कोई फर्क नई पड़ रहा था। वो भीगते चले जा रहे थे ऊपर वाले का नाम लेते चले जा रहे थे । की वह क्या माहौल बना दिया । वो शहर के चौराहे पर पहुंचे तो देख की वाहा पर एक हलवाई की दुकान थी । जो गर्म गर्म जलेबिया निकल रहा था। बाबा जी के मुंह में पानी आ गया ।  उन्हे लगा की अब तो ये खानी है । लेकिन वो हिम्मत नई हो रही थी की जाकर के कैसे सीध भिक्षा मांग ले। हलवाई ने देखा कि बाबा जी दूर खड़े है । भूखे लग रहे हैं। लगता है उनको काफी देर से उनको मिला नई है । तो उसने आवाज देकर के बुलाया बाबा जी आइए नाश्ता कीजिए प्रसादी पाइए। गर्म ग...

हार भी सुंदर है अगर कोई अपना साथ खड़ा हो । Rjvijay। Motivational story

  किसी ने कमाल की बात कही है। जीत फीकी लगती है जब कोई बधाई देने वाला ना हो । और वो हार ही सुंदर लगती है जब कोई अपना साथ खड़ा हो।। हाय गाइस मेरा नाम है Rjvijay  और आपके लिए एक छोटी सी कहानी। ये कहानी है एक राज्य के राजा की और उसके  बुद्धिमान मंत्री की जिस मंत्री को सौदे करने का काम दे रखा था। एक तरीके से वित्त मंत्री था। सारे जो सऊदी थे बिजनेस थे वही मैनेज (manage) करता था। लेकिन किसी ने आकर के राजा के कान भर दिये। कि आपका मंत्री जो है ईमानदारी के चक्कर में आप नुकसान करवा रहा है। आपको आपको सिर्फ और सिर्फ  घाटा झेलना पड़ रहा है । तो आप एक घाटा झेल क्यों रहे है । आप इस मंत्री को बदल क्यों नहीं देते हैं।  राजा ने उस दिन उस बात को नजरअंदाज कर दिया।  लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे लगने लगा कि बात तो सही है । इस ईमानदार मंत्री के चक्कर में मेरा नुकसान हो रहा है। मुझे इस मंत्री को वाक्ये में  बदलने की जरूरत है। एक दिन उसने तुरंत फैसला फैसला लिया और तुरंत उस मंत्री को मंत्री पद से हटा दिया। अब किसे मंत्री बनाया जाए कौन जो है सारे बिजनेसेस देखेगा कौन जो है सौदे देखे...