Skip to main content

Posts

जीवन का असली सुख समझाने वाली कहानी । By rj vijay

किसी ने बड़े कमाल के बात कही है  कि मैंने भगवान से पूछा कैसी होती है आपकी पूजा । उन्होंने कहा तु खुद भी मुस्कुरा औरों को भी मुस्कुराने दे बस हो गई मेरी पूजा।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है । Rj vijay । एक बहुत ही खूबसूरत सी कहानी है जिसने लिखी है वो कहते हैं कि  मेरे घर में पुरानी गाड़ी थी (बाइक)  थी।  वो हमारे काम नहीं आती थी ।  घर में सब के पास साधन हो चुके थे। मैंने कार ले ली थी तो बाइक रखी हुई थी।  एक दिन खयाल आया कि इसको बेच देते हैं ।  ऑनलाइन पोर्टल पर  फिर उसने सोचा कि इसकी कीमत क्या रखें 30,000 ठीक रहेगी₹30,000 मैंने लिख दी।  उस दिन के बाद मेरे पास कई कॉल मेरे पास में आने लगे  कोई उस गाड़ी के कीमत 15 बताता था तो कोई 17 कोई कहता था।  22 ले लीजिए कोई कहता था 25 ले लीजिए 28 तक बात पहुंच चुकी थी।  लेकिन वह 30 वाला कॉल आया नहीं था। मुझे लगता था 28 में ही बेचनी पड़ेगी।  तभी शाम के समय एक कॉल आया एक बुजुर्ग व्यक्ति की आवाज थी। वह बुजुर्ग व्यक्ति कह रहे थे।  कि आपकी गाड़ी का विज्ञापन हमने देखा बेटा बता रहा था इंजीनियरिंग...

Motivational थोड़ी हिम्मत रखो चमत्कार भी होगा by rjvijay

  किसी ने कमाल की बात कही है।।   अगर जिंदगी में संकट का हर दरिया पार होगा । थोड़ी हिम्मत रखिए देखना एक दिन चमत्कार भी होगा।। हाय गाइस मेरा नाम है  rjvijay एक छोटी सी कहानी यह कहानी है  एक अमीर सेठ की एक सिटी के सबसे अमीर सेट थे बहुत सारा पैसा था बहुत सारे बिजनेसेस चल रहे थे बहुत सारे फैक्ट्री के मालिक थे कहीं कोई कमी नहीं हर तरीके से संपन्न थे।  एक दिन अपने फैक्ट्री का दौरा कर शाम में घर वापस लौटे बड़ा सा बंगला आलीशान बंगला उन्होंने देखा कि घर वाले सब पूजा पाठ कर रहे थे।  शाम का वक्त था आरती चल रही थी सेठ जी को भगवान से थोड़ी डिस्टेंस बनाने में मजा आता था नास्तिक टाइप के थे वह दूर रहते थे।  अपने कमरे में चुपचाप चले गए जाकर अपना हिसाब किताब करने लगे एनालाइज करने लगे क्या सही हुआ क्या गलत हुआ ।  नौकर को बुला कर के कहा कि मेरे लिए कॉफी लेकर आ जाओ नौकर गया कॉफी तैयार के लिए अचानक से सेठ जी को दर्द होने लगा सीने में बेचैनी महसूस होने लगी।  वापस नौकर को बुलाया और कहा एक काम करो फटाफट डॉक्टर्स को बुलाकर ले आओ कॉफी बाद में बनाना उस सिटी के टॉप हॉस्प...

कल की चिंता में डूबे लोग ये जरूर पढ़े by Rjvijay

  आपका कद चाहे जितना लंबा हो आप आने वाले कल को कभी देख नहीं सकते| नमस्ते दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त Rjvijay  एक छोटी सी कहानी लेकर एक बार भगवान विष्णु जी अपने सवारी गरुड़ पर सवार होकर के कैलाश पर्वत पहुंचे भगवान शिव जी से मिलने के लिए गरुड़ जी जो इतना तेज उड़ते थे उनकी रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं था । कैलाश पर्वत पहुंच गए भगवान विष्णु जी भगवान शिव जी से मिलने के लिए अंदर चले गए और गरुड़ जी जो थे वहां जो कैलाश पर्वत कि जो खूबसूरती उसे निहारने लगे वह जो प्रकृतिक दृश्य था।  उसने उसे सम्मोहित कर लिया वह देख रहे थे कितनी सुंदर जगह पर भगवान शिव जी रहते हैं।। तभी उनकी नजर एक छोटी सी चिड़िया पर पड़ी रंग बिरंगी चिड़िया छोटी सी प्यारी सी और उसे देख कर के गरुड़ जी सोचने लगे ईश्वर ने कितने खूबसूरत चिड़िया बनाई है।  कितने सुंदर पक्षी हैं बहुत ही खूबसूरत है उससे निहार ही रहे थे कि तभी वहां कैलाश पर्वत पर यमराज आ गए उसने प्रणाम किया गरुड़ जी ने यमदेव जो थे उन्होंने आशीर्वाद दिया उसके बाद यमदेव जो थे । उस चिड़िया को आश्चर्य से देखने लगे और देखते-देखते वह अंदर चले गए वह जब बैठक थी जिस...

हिम्मत टूट जाए तो एक कहानी पढ़ लेना लेना Rjvijay

किसी ने कमाल की बात कही है की बहुत ढूंढा की पूजा श्लोक स्तुति में । अंत में अंत में प्रभु मिले प्रेम सेवा इस्नेह और सहानुभूति में। नमस्ते दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त Rjvijay एक राजा की कहानी जिसका कोई बेटा नहीं था पुत्र नहीं था। बहुत परेशान था अंत में उसे कोई  बोला आप तांत्रिक के पास चले जाइए उनके पास में उपाय होते हैं।। तो तांत्रिकों के पास में गया राजा उन्होंने कहा आपको एक छोटे बच्चे की बलि देनी होगी उसके बाद आपको पुत्र प्राप्त होगा राजा को उपाय समझ में आ गया पुराने जमाने की कहानी उस समय प्रथा चलती थी राजा ने पूरे राज्य में ढिंढोरा पिटवा दिया कोई भी एक छोटा बच्चा राजा को लाकर दे सकता है ।  जो भी लाकर देगा उसे उसके परिवार के बदले में मनचाहा धन मिलेगा बहुत सारा पैसा दिया जाएगा उस राज्य में एक गरीब परिवार रहा करता था । और उनके बहुत सारे बच्चे थे उन्होंने सोचा एक बच्चा है बहुत ही निकम्मा है।  नकारा है कोई काम तो करता नहीं है उसको दे देते हैं जाकर के  राजा को हमारे किसी काम का नहीं है बलि अगर चढ़ भी जाएगी मर भी जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा बदले में बहुत सारा पैसा मिलेगा...