अगर आपको भी लग रहा है मेरा कुछ नहीं हो सकता तो यह कहानी आपके लिए। By rjvijay। motivational story।in hindi।
किसी ने बड़े कमाल की बात कही है
सबकी नजरों में मैं नेक नहीं हो सकता। क्योंकि इस दुनिया में सबके चश्मे का नंबर एक नहीं हो सकता।।
नमस्ते दोस्तों मैं हूं rj vijay
छोटी सी कहानी है बहुत पुराने जमाने की बात है एक चिड़िया का दाना जो था वह पेड़ की कोटर में फस गया । चिड़िया ने पेड़ से कहा मेरा दाना लौटा दो ,पेड़ ने कहा बड़ी आई मुझसे दाना मांगने वाली।
चिड़िया को गुस्सा आ गया नाराज हो गई दौड़ करके पहुंची कारपेंटर के पास में जाकर के कहने लगी पेड़ को आप काट दो मेरा दाना नहीं दे रहा है।
कारपेंटर हंसने लगा क्या अजीब सी बात है । क्या बात कर रही हो तुम ,एक दाने के लिए पेड़ को काट दूं, ऐसा नहीं हो सकता।
चिड़िया को थोड़ा और गुस्सा आ गया । अबकी बार वह राजा के पास पहुंची राजा के पास जाकर के बोली की राजा साहब आप कारपेंटर को आप सजा दीजिए ।
राजा ने पूछा क्यों? तो चिड़िया ने बात समझाई कारपेंटर बेड नहीं काट रहा है पेड़ मेरा दाना नहीं दे रहा है। आप कारपेंटर को सजा दीजिए । वो अपने आप पेड़ काट देगा ।
राजा ने कहा तुम इतनी छोटी सी बात एक दाने के लिए मेरे पास उड़ कर के आ गई चिड़िया वहां पास से भी नाराज हो गई चिड़िया को लगा अब क्या करे तो राजा जो था हर सुबह हाथी पर बैठकर के घूमने के लिए जाता था ।
चिड़िया महावत के पास पहुंच गई जा कर के कहने लगी की कल जब राजा साहब बैठे तो उनको गिरा देना ।
महावत ने कहा क्यों भाई? चिड़िया ने पूरी बात बताई । राजा ने कारपेंटर को सजा नई दे रहा है।
कारपेंटर पेड़ नई काट रहा है ।पेड़ मेरा दाना नई दे रहा है।
महावत ने चिड़िया को वाहा से उड़ा दिया क्या पागल जैसे बात कर रही हो , चिड़िया को और भी गुस्सा आया ।
चिड़िया अपकी बार हाथी के पास पहुंची । हाथी के पास जाकर के बोली की कल जब महावत बैठे तो उसे गिरा देना ।
हाथी ने पूछ क्यों भैया ? तो चिड़िया ने पूरी बात बताई ।महावत जो हैr राजा को नई गिरा रहा है ।राजा कारपेंटर को सजा नई दे रहा है ।
कारपेंटर पेड़ नई काट रहा है ।पेड़ मेरा दाना नई दे रहा है। हाथी ने भी चिड़िया को उड़ा दिया ।
क्या पागल जैसी बात कर रही हो पागल हो गई हो। इतने छोटे से काम के लिए मैं अपने मालिक को गिरा दू चिड़िया ने हार नई मनी।
चिड़िया अपकी बार चींटी के पास गई जा कर के बोली सुनो ,तुम हाथी के सुड में घुस जाओ खेल खत्म करो ।
हाथी महावत को नई गिरा रहा है । चींटी ने बात समझी क्यों गिराना हे क्यों घुसना हे हाथी के सुड में, तो चिड़िया ने पूरा दुख सुना दिया शुरू से लेकर अंत तक पेड़ मेरा दाना नई दे रहा है कारपेंटर पेड़ नई काट रहा है।
पूरी बात समझा दी ,चींटी ने कहा तुम्हारे इतने से काम के लिए मैं हाथी के सुड में नई घुसूंगी ।
अब तक जो चिड़िया रिक्वेस्ट करती जा रही थी विनय कर रही थी। अनुनय विनय कर रही थी। वो अब रौद्र रूप मैं आ गई ।
चिड़िया ने कहा अच्छा ये बात है । चिड़िया ने कहा देखो मैं पेड़ का कुछ नहीं बिगाड़ सकती है ,कारपेंटर का कुछ नहीं बिगाड़ सकती, राजा का नहीं बिगाड़ सकती, महावत का नहीं बिगाड़ सकती, हाथी का नहीं बिगाड़ सकती। लेकिन तुम्हें चोंच में रख लूंगी तुम्हारा खेल खत्म कर दूंगी।
चींटी डर गई, चींटी दौड़ के गई हाथी के पास, हाथी गया महावत के पास, महावत गया राजा के पास, राजा गया कारपेंटर के पास, राजा बोला सजा मिलेगी पेड़ काटो, कारपेंटर भागा पेड़ के पास काटने के लिए ।
पेड़ ने देखा कारपेंटर आ रहा है। पेड़ काट देगा ।
पेड़ ने कहा अभी लौटात हूं दाना ।
छोटी सी कहानी है लेकिन सिखाती है कि कभी भी अपनी ताकत को कम कम मत है क्या इस दुनिया में याद रखिए अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती है अगर आपको लगता है।
आप कमजोर हैं आपके पास ताकत नहीं है दिमाग दिमाग लगाइए कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरु कीजिए कहीं ना कहीं दिमाग आपको वहां पर तक लेकर जाएगा। जहां सलूशन छुपा हुआ है
एक बार फिर से वही बात जो अक्सर मैं आप से कहता हूं।
ऊपर वाले के आशीर्वाद अपनी मेहनत और अपनों के प्यार के साथ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा।
दुनिया करना चाहे आपके जैसा।।
By rjvijay
धन्यवाद दोस्तों आप अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में डाल सकते हैं यह कहानी आपको कैसी लगी आप जरूर कमेंट बॉक्स में हमें पढ़ कर बताएं और आप लोग हमेशा हमारा सपोर्ट बनाए रखें और आपको किस टाइप का स्टोरी चाहिए आप लोग कमेंट में बताए ताकि हमे भी पता चले अपकी कोन सी स्टोरी पसंद है इस पोस्ट को आगे शेयर करें और पेज को लाइक भी कर दें।
Comments
Post a Comment