किसी ने कमाल के बात कही है।
आवाज ऊंची हो तो कुछ ही लोग सुनते हैं।
लेकिन बात उठी हो तो बहुत सारे लोग सुनते हैं।।
हाय गाइस मैं हूं आपका दोस्त rjvijay
आपके लिए एक छोटी सी कहानी।
ये कहानी है एक लड़के की 24 साल का एक लड़का सेठ के यहां पर नौकरी करता था उसके मां-बाप इस दुनिया में नहीं थे।
जिंदगी बड़े परेशानी में चल रही थी वह जाता था रोजाना पैसे कमाते घर आता था खाना बनाता था खाता था सो जाता था एक दिन उसने देखा कि 4 चपाती और सब्जी बनाई हाथ मुंह धो करके वापस आया तो 3 बची थी ।
दूसरे दिन भी यही हुआ तीसरे दिन उसने ध्यान रखा और चूहे को पकड़ लिया एक चूहा मोटा सा चपाती लेकर के जा रहा था।
चूहे को पकड़ा तो चूहे ने कहा भैया मेरी किस्मत का क्यों खा रहे हो मेरी चपाती तो मुझे ले जाने दो तो लड़के ने कहा बेटा मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं है सिर्फ चार ही बनाई है।
उसमें से एक तुम ले जा रहे हो मैं क्या करूंगा मेरी जिंदगी ने मुझस बेहाल कर रखा है। चूहे ने कहा तुम्हारे सारे सवालों का जवाब तुम्हें एक इंसान दे सकता।
लड़के ने पूछा कौन है । तो चूहे ने कहा गौतम बुध उनके आश्रम में जाओ उनसे अपनी जिंदगी के बारे में पूछो तो वो तुम्हें रास्ता बताएंगे करना क्या है।
लड़के ने कहा बहुत बढ़िया बात है। चूहे की बात मान ली गौतम बुध से मिलने के लिए चल पड़ा सेठ से छुट्टी ले ली पांच ,छः दिन की रास्ता लंबा था रात हो गई।
इस लड़के को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। थोड़ी दूर पर एक हवेली दिखाई दी। वहां पर जाकर के शरण मांगी हवेली के मालकिन ने पूछा बेटा कहां जा रहे हो ।
तो लड़के ने कहा गौतम बुध के आश्रम जा रहा हूं उनसे मिलने के लिए। तो मालकिन ने कहा बहुत बढ़िया जगह जा रहे हो गौतम बुध के पास से हमारे एक सवाल का जवाब लेकर के आना अगर वह सवाल का जवाब दे दे।
तो लड़के ने कहा जरूर मैं आपके सवाल पूछूंगा बताइए हवेली की मालकिन ने कहा बेटे मेरे 20 साल की एक बेटी है जो 20 सालों से 1 शब्द नहीं बोली है ।
बोल नहीं सकती है बस उनसे पूछ लेना की ये बेटी कब बोलेगी यह बोलते बोलते उनके आंखों में आंसू आ गए।
लड़के ने कहा माताजी आप परेशान मत हो मैं जाऊंगा और आपके सवाल का जवाब लेकर आऊंगा ,लड़का अगले दिन चल पड़ा रास्ता बहुत ज्यादा लंबा सा रास्ता रास्ते में उसे बड़े बड़े पहाड़ मिले ऊंचे ऊंचे पहाड़ बर्फ वाले पहाड़ उसे समझ नहीं आ रहा कैसे पार करूंगा बड़ी देर हो जाएगी कभी उसे वाला एक जादूगर दिखाई दिया।
वहां पर बैठकर के तपस्या कर रहा था जादूगर के पास गया उसको बोलने लगा गौतम बुध से मिलने के लिए जाना है रास्ता तो बहुत ही परेशानी वाला लग रहा है कैसे मैं पार करूंगा ।
तो जादूगर ने कहा गौतम बुध से मिलने के लिए जा रहे हो मेरे एक सवाल का जवाब लेकर के आ जाना। तुम्हें यह पहाड़ में फटाफट पार करा दूंगा।
लड़के ने कहा आपका सवाल बताओ तो जादूगर ने कहा हजार सालों से यहां पर इसी पहाड़ पर तपस्या कर रहा हूं स्वर्ग जाने के लिए मुझे समझ नहीं आ रहा है स्वर्ग कब जाऊंगा।
तो लड़के ने कहा ठीक है आपके सवाल का जवाब लेकर के आते हैं। जादूगर ने छड़ी घुमाई लड़कियों को पहाड़ पार करा दिया। मैदानी इलाका आ गया ।
वहां पर एक बड़ी सी नदी थी लड़के के सामने फिर से समस्या थी कि अब ये नदी पार कैसे करें । तभी वहां पर एक बड़ा सा कछुआ दिखाई दिया।
कछुए से मदद मांगी आपकी पीठ पर बैठा कर के मुझे नदी पार करा दीजिए। जब नदी पार कर रहे थे तो कछुए ने पूछा कहां जा रहे हो, तो लड़के ने कहां गौतम बुध से मिलने जा रहा हूं।
कछुए ने कहा वाह यार बहुत अच्छे जगह जा रहे हो मेरा एक सवाल का जवाब ले आना। तो लड़के ने कहा आप का भी सवाल बताइए। कछुए ने अपना सवाल बताया कि मैं बड़े टाइम से 500 सालों से इसी नदी में हूं। और ड्रैगन बनने की कोशिश कर रहा हूं ड्रैगन कब बनूंगा यह पूछ कर आ जाना।
लड़के ने कहा ठीक है लड़का पहुंचा आश्रम में गौतम बुद्ध के पास प्रवचन चल रहा था। प्रवचन खत्म हुआ गौतम बुध ने कहा हर कोई मुझसे सवाल पूछ सकता है ।
लेकिन सिर्फ तीन सवालों के जवाब दिए जाएंगे अब लड़के के सामने समस्या थी कि किस के सवाल को ड्रॉप करें किस का सवाल छोड़ दें किसका पूछे लड़के ने सोचना शुरू कर दिया सबसे पहले हवेली की मालकिन नजर आई ध्यान में आई वो तो अपनी बेटी का इलाज कराना चाह रहे हैं।
उनकी बेटी बोल नहीं रही है उनके आंखों में आंसू थे उनका सवाल पूछना जरूरी है।
दूसरी जो तस्वीर नजर आई जादूगर की थी जादूगर हजार साल से तपस्या कर रहा है बर्फ के पहाड़ पहाड़ में।
तीसरा तस्वीर जो आई कछुए की 500 सालों से ड्रैगन बनना चाह रहा है फिर लड़के को अपनी तस्वीर नजर आई जो सेठ के यहां पर एक नौकरी कर रहा है। लड़के ने सोचा मैं तो नौकरी कर ही रहा हूं खाना खा ही रहा हूं ठीक चल ही रहा है
थोड़ी और मेहनत करूंगा कुछ बदल लूंगा इन लोगों के जिंदगी में बदलाव लाना जरूरी है इन 3 के सवाल पूछने जरूरी है लड़के ने इन तीनों के सवाल के जवाब पूछे गौतम बुद्ध ने जवाब दिया सबसे पहले हवेली के मालकिन का उन्होंने कहा मालकिन की बेटी है 20 साल की उसकी जैसे ही शादी होगी वह लड़की बोलना शुरू कर देगी।
दूसरे सवाल का जवाब देते हुए गौतम बुद्ध ने जो जादूगर है उनसे कहना वो छड़ी छोड़ दे, जिस दिन वह छोरी छोड़ दी उस छड़ी का त्याग कर दिया उस दिन वह सब चला जाएगा।
तीसरा सवाल था कछुए का गौतम बुद्ध ने कहा उस कछुए से कहना अपना कवच उतार दें जिस दिन उसने कवच उतार दिया उस दिन वह ड्रैगन बन जाएगा।
लड़के ने प्रणाम के नमस्कार किया चल दिया वापस उसी रास्ते में कछुआ मिला कछुए को बोला कवच उतार दो गौतम बुध ने कहा है तुम ड्रैगन बन जाओगे ।
कछुए ने जैसे ही कवच उतारा मोती से मोती आ गए कछुए ने कहा मोदी का मैं क्या करूंगा आप ले जाओ आप ही ले जाओ लड़के को मोती दे दिए। और कछुआ ड्रैगन बन गया।
थोड़ा आगे चला तो जादूगर मिला जादूगर को जाकर कहा जी भैया आपको छड़ी छोड़नी पड़ेगी तभी आप स्वर्ग जा पाओगे, तो जादूगर ने कहा यह लो छड़ छोड़ दी। ये छड़ी तुम रख लो मैं स्वर्ग चला जाऊंगा जादूगर स्वर्ग चला गया।
अब बारी आई तीसरे सवाल की जा करके पहुंचा हवेली के मालकिन के पास जा करके बोला मालकिन आपका जो सवाल था उसका जवाब मिल गया है ।आप की 20 साल की बेटी जिस दिन शादी हो जाएगी उस दिन ये बोलना शुरू कर देगी।
उसने कहा क्या बात है मेरे सामने ही दूल्हा बैठा है तुमसे बढ़िया लड़का कौन हो सकता है।
लड़की को बुलाया गया लड़की ने लड़के को देखा लड़का ने लड़की को देखा शादी करा दी गई और जैसे ही शादी हुई लड़की ने पहली बात बोलि आप वही हो जो उस दिन रात में आकर रुके थे। लड़की ने बोलना शुरू कर दिया।
लड़के के पास में जिंदगी में पैसा आ गया क्योंकि मोती ही मोती आ गए। जादूगर की छड़ी आ गई ताकत आ गई और शादी भी हो गई लड़के की जिंदगी सेटल हो गई सिर्फ इसलिए अपने सवाल का त्याग कर दिया था।
इस दुनिया में जो जहाज होता है किनारे पर होता है तो सुरक्षित होता है सबसे ज्यादा सेब होता है ।
लेकिन उसे दूसरे किनारे पर जाने के लिए इस किनारे का त्याग करना पड़ता है। लहरों से भी लना पड़ता है। मुकाबला करना पड़ता है।
इस लड़के ने जब तक अपना सवाल नहीं छोड़ा था इसको जवाब नहीं मिले थे।
ये छोटी सी कहानी लाइफ में बहुत बड़ी बात सिखाती है अगर आप कुछ कमाल करना चाहते हैं तो आप तैयार कीजिए उन बुरी आदतों का आलस्य का सुबह जल्दी उठना शुरू कीजिए अपने लाइफ में जो बैड हैबिट हैं उन्हें हटाइए तभी जाकर आप कमाल कर पाएंगे।
Rjvijay फिर आपसे कहेगा
कर दिखाओ कुछ ऐसा।
कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा।।
By rjvijay
Comments
Post a Comment