किसी ने कमाल की बात कही है।। अगर जिंदगी में संकट का हर दरिया पार होगा । थोड़ी हिम्मत रखिए देखना एक दिन चमत्कार भी होगा।। हाय गाइस मेरा नाम है rjvijay एक छोटी सी कहानी यह कहानी है एक अमीर सेठ की एक सिटी के सबसे अमीर सेट थे बहुत सारा पैसा था बहुत सारे बिजनेसेस चल रहे थे बहुत सारे फैक्ट्री के मालिक थे कहीं कोई कमी नहीं हर तरीके से संपन्न थे। एक दिन अपने फैक्ट्री का दौरा कर शाम में घर वापस लौटे बड़ा सा बंगला आलीशान बंगला उन्होंने देखा कि घर वाले सब पूजा पाठ कर रहे थे। शाम का वक्त था आरती चल रही थी सेठ जी को भगवान से थोड़ी डिस्टेंस बनाने में मजा आता था नास्तिक टाइप के थे वह दूर रहते थे। अपने कमरे में चुपचाप चले गए जाकर अपना हिसाब किताब करने लगे एनालाइज करने लगे क्या सही हुआ क्या गलत हुआ । नौकर को बुला कर के कहा कि मेरे लिए कॉफी लेकर आ जाओ नौकर गया कॉफी तैयार के लिए अचानक से सेठ जी को दर्द होने लगा सीने में बेचैनी महसूस होने लगी। वापस नौकर को बुलाया और कहा एक काम करो फटाफट डॉक्टर्स को बुलाकर ले आओ कॉफी बाद में बनाना उस सिटी के टॉप हॉस्प...