Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

कहानी पढ़कर आपकी आंखें भर आएंगे by rjvijay। motivational story। hindi kahani

  किसी ने कमाल की बात कही है जो इंसान खुद के लिए जीता है उसका एक दिन मरण होता है।  लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है उनका हर दिन स्मरण होता है।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है Rjvijay एक छोटी सी खूबसूरत कहानी यह कहानी एक गरीब पिता और उसकी बेटी की एक गरीब पिता अपनी बिटिया के साथ में एक महंगे होटल में पहुंचा अपने सहर के फटे पुराने कपड़े उस व्यक्ति ने पहने हुए थे उसकी बेटी ने स्कूल की ड्रेस पहने हुए थी स्कूल से सीधा उसको लेकर के आया था। जब अंदर पहुंचे तो वेटर ने कहा की सर आप क्या खाना पसंद करेंगे आपका ऑर्डर बता दीजिए। तो उस व्यक्ति ने कहा आप मेरी बेटी के लिए एक प्लेट पाव भाजी लेकर के आ जाइयेगा,बस। वेटर ने कहा सर आप कुछ नहीं लेंगे आपके लिए कुछ लेकर के आऊं । तो उस गरीब पिता ने कहा , मेरे लिए कुछ नहीं आज मेरी बेटी के लिए पार्टी है। मैंने इससे वादा किया था कि अगर आप पूरे जिले में 10th क्लास में टॉप करेंगी तो मैं पार्टी दूंगा सबसे महंगे होटल में पाव भाजी खिलाऊंगा। तो आप बस बच्ची के लिए पाव भाजी ले आओ। ये बात जब वेटर ने सुनी तो दौड़ करके अपने होटल के मालिक के पास जाकर के कहने लगा , सर...

चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं काबिलियत से चमकते हैं। Rj vijay। Motivational story

किसी ने बड़े कमाल की बात कही है चेहरे क्रीम पाउडर से नहीं  काबिलियत से चमकते हैं।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay आप मे से बड़े सारे लोगों ने रचीत सचिता जी का पोस्ट में शेयर किया बहुत ही खूबसूरत कहानी एक किस्सा शेयर किया अपनी जिंदगी का । वो कहते हैं दिल्ली बिजनेस के सिलसिले में आना जाना होता रहता है। और रात में जब वापस आता हूं। तो मेरा रूटीन फिक्स है। मैं मुरथल ढाबे पर रुकता हूं। भोजन करता हूं फिर वहां से निकलता हूं और ढाबे पर जाता हूं वहां मैन्यू फिक्स है हाफ प्लेट दाल मक्खन लगाकर रोटी साथ में खीर और हरा सलाद ये फिक्स है। जहां जाता हूं ढाबे पर वहां लड़का भी फिक्स है वहां पहले तो उसको बताना पड़ता था क्या-क्या लाना है मक्खन रोटी अब उसको बताना भी नहीं पड़ता वह समझ गया है। सर आएंगे सारा कुछ लेकर के आ जाता है कुछ दिन पहले मैं वाहां गया तो वो लड़का दिखाई नहीं दिया मेरी आंखें उसको ढूंढ रही थी। तभी दूसरा लड़का आया और आकर के कहने लगा आप भोला भैया को ढूंढ रहे हैं आज वो आए नहीं है। छुट्टी पर है तबीयत खराब है ना तो मुझे पहली बार पता चला जिस लड़के को मैं इतने दिनों से आर्डर दे रहा था उसका नाम ...

यह कहानी उनके लिए जिनका भरोसा टूट गया है। Motivational story। Rjvijay

 किसी ने बड़े कमाल की बात कही है  इस दुनिया में किसी को डर है की ऊपरवाला देख रहा है । और किसी को भरोसा है की ऊपरवाला देख रहा है ।। नमस्ते दोस्तो मेरा नाम है Rjvijay आपके लिए एक छोटी सी कहानी यह कहानी है एक अमीर इंसान की जिसके पास में बहुत सारा पैसा था । लेकिन वो ऊपरवाला को मानता था ।  जमीन से जुड़ा हुआ था । बार बार ऊपरवाला को धन्यवाद करता था ।इस जिंदगी के लिए हरपाल के लिए हर सांस के लिए । एक बार वो घूमने के लिए गया हुआ था समुंदर किनारे घूम फिर लिया उसे लगा थोड़े समुद्र में जाते है । बोट लेकर के घूम के आते है । उसने एक नाव किराए पर ली और नाव लेकर के निकल पड़ा । थोड़ा ही अंदर गया था ,की तूफान आ गया तूफान इतना तेज था की इसका नाव तहस नहस होने लगी , फटा फट से इसने लाइफजेकेट डाला और समुद्र में कूद गया । तैरता रहा तैरता रहा कुछ घंटों के बाद में , एक टापू पर पहुंचा । जब वाहा पहुचा तो सबसे पहले इसने काम किया को आसमान को देखा ऊपर वाले को धन्यवाद दिया और कहा की आपने मेरी जिंदगी बचा ली वरना उस तूफान में आज खत्म हो जाता । अब आपने मुझे बचाया है अब आप ही आगे का रास्ता दिखाएंगे मुझ...