किसी ने कमाल की बात कही है जो इंसान खुद के लिए जीता है उसका एक दिन मरण होता है। लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है उनका हर दिन स्मरण होता है।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है Rjvijay एक छोटी सी खूबसूरत कहानी यह कहानी एक गरीब पिता और उसकी बेटी की एक गरीब पिता अपनी बिटिया के साथ में एक महंगे होटल में पहुंचा अपने सहर के फटे पुराने कपड़े उस व्यक्ति ने पहने हुए थे उसकी बेटी ने स्कूल की ड्रेस पहने हुए थी स्कूल से सीधा उसको लेकर के आया था। जब अंदर पहुंचे तो वेटर ने कहा की सर आप क्या खाना पसंद करेंगे आपका ऑर्डर बता दीजिए। तो उस व्यक्ति ने कहा आप मेरी बेटी के लिए एक प्लेट पाव भाजी लेकर के आ जाइयेगा,बस। वेटर ने कहा सर आप कुछ नहीं लेंगे आपके लिए कुछ लेकर के आऊं । तो उस गरीब पिता ने कहा , मेरे लिए कुछ नहीं आज मेरी बेटी के लिए पार्टी है। मैंने इससे वादा किया था कि अगर आप पूरे जिले में 10th क्लास में टॉप करेंगी तो मैं पार्टी दूंगा सबसे महंगे होटल में पाव भाजी खिलाऊंगा। तो आप बस बच्ची के लिए पाव भाजी ले आओ। ये बात जब वेटर ने सुनी तो दौड़ करके अपने होटल के मालिक के पास जाकर के कहने लगा , सर...