किसी ने बड़े कमाल की बात कही है अवसर और सूर्य उदय में एक ही समानता है। देर करने वाले हमेशा इन्हें खो देते हैं। नमस्ते दोस्तों मैं हूं Rjvijay और एक छोटी कहानी। यह कहानी है मनीष नाम के लड़के की जो मिडल क्लास फैमिली में पैदा हुआ। जो ट्वेल्थ क्लास तक टॉप करता जा रहा था कमाल का बच्चा पढ़ने लिखने में सबसे आगे। फैमिली को उस पर गर्व था। फैमिली को लगता था कि बच्चा जब बड़ा हो जाएगा तो कुछ कमाल करेगा। हम लोगों की लाइफ बदल देगा। हमारी फैमिली में हैप्पीनेस आ जाएगी सब कुछ बदल देगा सिर्फ और सिर्फ ये लड़का । लेकिन वह लड़का जब ट्वेल्थ पास करके कॉलेज में गया । तो उसकी लाइफ बदल गई। उसके आसपास ऐसे दोस्त आ गए जिन्होंने उसे बिगाड़ के रख दिया। देर रात तक पार्टी चलने लगी घरवालों से झूठ बोल कर के पैसे मंगाने लगा। घरवालों को समझ में आ रहा था उन्होंने 1 दिन इसको समझाने की कोशिश की। लेकिन मनीष ने घरवालों को डांट दिया आप लोग मुझे ज्ञान मत दीजिए मुझे सब कुछ मालूम है और आपके ज्ञान से बात नहीं बनेगी आप शांत रहिए मैं अपनी जिंदगी जी लूंगा। घरवालों ने कुछ नहीं बोला। 1 साल के बाद में ...