Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

हर संकट में कहिए भगवान तेरा शुक्र है ।motivational story।by rj vijay ॥ Hindi kahani

  किसी ने बड़े कमाल की बात कही है   इंसान अगर ठोकर खाने के बाद भी अगर ना सुधरे तो उसकी मर्जी । वरना पत्थर ने तो अपना फर्ज  निभा ही दिया था।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं rj vijay  एक छोटी सी कहानी है एक पक्षी की जो रेगिस्तान में बहुत ही बुरे हाल में जी रहा था। उसके पंख जो थे वो भी गिर चुके थे। एक ऐसी जगह पर था जहां ना तो पीने के लिए पानी था। ना वो उड़कर कहीं जा सकता था। ना कुछ खा सकता था। ऐसा लग रहा था जैसे अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था। तभी उसने आसमान में से उड़ते हुए गरुड़ जी को देखा भगवान विष्णु जी की सवारी गरुड़ जी। आवाज लगाई प्रार्थना की मेरी पुकार सुनिए। गरुड़ जी आए उसने पूछा क्या हाल हो गया है तो उसने बताया कि भटकते भटकते आ गया था अब यहां पर परेशान हो रहा हूं। मैं यहां से उड़कर भी कहीं नहीं जा सकता मेरे पंख नहीं बचे हैं। आप कहां जा रहे हैं गरुड़ जी ने बोला मैं तो स्वर्ग जा रहा हूं। तो उस पक्षी ने कहा ये मत  पूछना मैं स्वर्ग कब आऊंगा। आप ये पूछ लीजिएगा मेरा ये हाल कब ठीक होगा । आप मेरे लिए कोई जवाब ले करके जरूर वापस आइएगा। मैं आपकी प्रतीक्षा करूंगा।  गरुड़ जी...

कर्म का फल कैसे मिलता है? ।। Motivation story।। By rjvijay

  किसी ने बड़े कमाल की बात कही है आंखे हमेशा बंद होने से पहले अगर   सच में खुल जाएं तों जीवान सुधार जाता है ।। नमस्ते दोस्तों मैं हूं rj vijay  एक छोटी सी कहानी है। एक कामचोर आदमी की जो काम पर नई जाता था मेहनत से कतराता था । बहुत ही आलसी था । उसे लगता था घर बैठे बैठे सब कुछ हो जायेगा। उसकी पत्नी से उसका रोज झगड़ा होता था। उसकी पत्नी रोज उसको ताना मरती थी । सुनाती थी लेकिन उसपे कोई असर नहीं पड़ता था ।  एक दिन पति पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया पत्नी ने कहा अगर तुम काम पर नहीं गए। अगर तुमने कोई काम करना शुरू नहीं किया  तो , मैं मायके चली जाऊंगी तलाक ले लूंगी ।   तब उस आदमी को लगा अब मामला थोड़ा सीरियस हो गया है। उस दिन उसने बोला चलो जाता हूं अब काम पर लेकिन कोई प्रीवियस previous experience नहीं था ।  कभी कोई काम किया नहीं था । तो उसे कहीं भी कोई काम मिला नहीं जहा जा रहा था नौकरी मांगने के लिए तो लोग ना ना ना कह रहे थे । यह तक की उसको किसी ने मजदूरी का  काम नई दिया । उसे किसी ने पूछ  क्योंकि की समान उटा लोगे उसने कहा कभी उठाया नहीं है ।  ...