Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

जीवन का असली सुख समझाने वाली कहानी । By rj vijay

किसी ने बड़े कमाल के बात कही है  कि मैंने भगवान से पूछा कैसी होती है आपकी पूजा । उन्होंने कहा तु खुद भी मुस्कुरा औरों को भी मुस्कुराने दे बस हो गई मेरी पूजा।। नमस्ते दोस्तों मेरा नाम है । Rj vijay । एक बहुत ही खूबसूरत सी कहानी है जिसने लिखी है वो कहते हैं कि  मेरे घर में पुरानी गाड़ी थी (बाइक)  थी।  वो हमारे काम नहीं आती थी ।  घर में सब के पास साधन हो चुके थे। मैंने कार ले ली थी तो बाइक रखी हुई थी।  एक दिन खयाल आया कि इसको बेच देते हैं ।  ऑनलाइन पोर्टल पर  फिर उसने सोचा कि इसकी कीमत क्या रखें 30,000 ठीक रहेगी₹30,000 मैंने लिख दी।  उस दिन के बाद मेरे पास कई कॉल मेरे पास में आने लगे  कोई उस गाड़ी के कीमत 15 बताता था तो कोई 17 कोई कहता था।  22 ले लीजिए कोई कहता था 25 ले लीजिए 28 तक बात पहुंच चुकी थी।  लेकिन वह 30 वाला कॉल आया नहीं था। मुझे लगता था 28 में ही बेचनी पड़ेगी।  तभी शाम के समय एक कॉल आया एक बुजुर्ग व्यक्ति की आवाज थी। वह बुजुर्ग व्यक्ति कह रहे थे।  कि आपकी गाड़ी का विज्ञापन हमने देखा बेटा बता रहा था इंजीनियरिंग...